हाथरस सत्संग में हुई घटना में अब तक 107 लोगो की जान जा चुकी है। 

सत्संग में हुई भगदड़ के बाद अब लोगो के मन में कई सवाल उठ रहे है  

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भोले बाबा नाम से प्रसिद्ध संत का असली नाम सूरज पाल है   

संत बनने से पहले भोले बाबा उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी करते थे। 

18 साल पहले इन्होने नौकरी से बी आर एस ले लिया था और झोपड़ी में रहने लगे थे 

इस दुर्घटना के बाद भोल बाबा के सभी सत्संग आयोजनों पर रोक लगा दी गई है